By: Inextlive Desk | Updated Date: Wed, 18 Sep 2024 21:10:01 (IST) Ranchi से कुछ दूरी पर बसती है तितलियों की अनोखी दुनिया, करोड़ों रुपये खर्च कर बसाया गया यह संसार। रांची में यहां पर हजारों तितलियां करती हैं टूरिस्ट का वेलकम। रांची के बटरफ्लाई पार्क में है हजारों तितलियों का बसेरा। यह भारत का सबसे बड़ा बटरफ्लाई पार्क कहलाता है। यहां पर बसती हैं तितलियों की ढेर सारी खूबसूरत प्रजातियां। भगवान बिरसा जैविक उद्यान में विकसित किया गया है यह खास पार्क। बिरसा जू परिसर 20 एकड़ में किया गया है विकसित। क्वालिटी टाइम स्पेंट करने के लिए बेहतरीन जगह साबित होती है। यहां पर्यटकों के लिए सेल्फी प्वाइंट्स समेत हैं कई तरह की सुविधाएं। यहां तितलियों के भोजन के लिए होस्ट और नेक्स्ट प्लांट लगाए गए हैं। तितलियों के प्रजनन के लिए कई नर्सरी भी की गई हैं विकसित। यह पार्क करीब दो करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है।
News Videos एक, दो नहीं बल्कि इतनी बार दुर्गा पूजा पंडाल में 'Oh No Moments' की शिकार हुई एक्ट्रेस Kajol क्रिश्चन से मुस्लिम बने Vivian Dsena, Bigg Boss हाउस में एक्टर ने सुनाई धर्म परिवर्तन की पूरी कहानी इस करवाचौथ को साड़ी के साथ बनाना चाहती हैं खास, तो ट्रेंडिंग सेलिब्रिटी स्टाइल ट्राई किया जाए? चार दिन की शूटिंग के बाद आखिर क्यों फिल्म से बाहर हुईं रकुल प्रीत सिंह? 'बिग बॉस 18' की ट्रॉफी को लेकर भिड़े विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा आखिरी पलक की फोटो शेयर कर हिना खान ने लिखा इमोशनल कैप्शन
लेटेस्ट वीडियो एक, दो नहीं बल्कि इतनी बार दुर्गा पूजा पंडाल में 'Oh No Moments' की शिकार हुई एक्ट्रेस Kajol क्रिश्चन से मुस्लिम बने Vivian Dsena, Bigg Boss हाउस में एक्टर ने सुनाई धर्म परिवर्तन की पूरी कहानी सिल्वर शेरवानी, सिर पर सेहरा..एक बार फिर दूल्हा बने Alia Bhatt के पति इस करवाचौथ को साड़ी के साथ बनाना चाहती हैं खास, तो ट्रेंडिंग सेलिब्रिटी स्टाइल ट्राई किया जाए? चार दिन की शूटिंग के बाद आखिर क्यों फिल्म से बाहर हुईं रकुल प्रीत सिंह?