By: Chandra Mohan Mishra |
Updated Date: Sat, 22 Jan 2022 21:32:07 (IST)
Republic Day Parade 2022 Uttarakhand Jhanki - दिलों में बस जाएगी उत्तराखंड की झांकी - 26 जनवरी 2022 यानि देश के गौरवशाली दिन गणतंत्र दिवस पर इस बार कई राज्यों की झांकी के साथ उत्तराखंड की झांकी भी आकर्षण की प्रमुख केंद्र रहने वाली है। तमाम आपदाओं से लड़ते हुए विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहे उत्तराखंड की झांकी में देवभूमि की झलकियों के साथ ही ऑल वेदर रोड प्रमुख आकर्षण है। इस बार दर्शकों को उत्तराखंड राज्य की झांकी में पवित्र हेमकुण्ड साहिब गुरुद्वारा, फूलो की घाटी, टिहरी डैम, डोबरा चांटी पुल, श्री बद्रीनाथ मंदिर तथा आल वेदर रोड देखने को मिलेगा। झांकी का निर्माण राष्ट्रीय रंगशाला शिविर नई दिल्ली में किया गया है।