बाॅलीवुड के सुपरस्टार ऋषि कपूर ने कई शानदार फिल्में दी हैं। आज भले ही वह हमारे बीच नहीं है लेकिन उन्होंने अपनी एक्टिंग की ऐसी छाप छोड़ी है कि फैंस उन्हें और उनकी एक्टिंग दोनों को मिस करते हैं। वहीं अगर बात करें बालीवुड कपल की तो एक्टर ऋषि कपूर और नीतू सिंह की जोड़ी भी बॉलीवुड की सबसे फेवरेट जोड़ी में से एक है। उस जमाने में भी ऋषि कपूर और नीतू सिंह की शादी बॉलीवुड की राॅयल शादियों में से एक थी, पर इस कपल का शादी से जुड़ा एक shocking किस्सा है.. जीं हां अपनी ही शादी में ये दोनों stars बेहोश हो गए थे। ऋषि कपूर जब घोड़ी पर सवार होने जा रहे थे तो शादी में आए बहुत सारे मेहमानों को देखकर इतना घबरा गए कि उन्हें चक्कर आ गया था। वहीं दूसरी तरफ नीतू सिंह अपने शादी का भारी भरकम लहंगा संभालते हुए इतना थक गई थी कि वो भी बेहोश हो गईं थी, जिसका खुलासा नीतू कपूर ने खुद अपने एक इंटरव्यू में किया था।