By: Chandra Mohan Mishra | Updated Date: Mon, 04 Sep 2023 21:22:32 (IST) बाॅलीवुड के सुपरस्टार ऋषि कपूर ने कई शानदार फिल्में दी हैं। आज भले ही वह हमारे बीच नहीं है लेकिन उन्होंने अपनी एक्टिंग की ऐसी छाप छोड़ी है कि फैंस उन्हें और उनकी एक्टिंग दोनों को मिस करते हैं। वहीं अगर बात करें बालीवुड कपल की तो एक्टर ऋषि कपूर और नीतू सिंह की जोड़ी भी बॉलीवुड की सबसे फेवरेट जोड़ी में से एक है। उस जमाने में भी ऋषि कपूर और नीतू सिंह की शादी बॉलीवुड की राॅयल शादियों में से एक थी, पर इस कपल का शादी से जुड़ा एक shocking किस्सा है.. जीं हां अपनी ही शादी में ये दोनों stars बेहोश हो गए थे। ऋषि कपूर जब घोड़ी पर सवार होने जा रहे थे तो शादी में आए बहुत सारे मेहमानों को देखकर इतना घबरा गए कि उन्हें चक्कर आ गया था। वहीं दूसरी तरफ नीतू सिंह अपने शादी का भारी भरकम लहंगा संभालते हुए इतना थक गई थी कि वो भी बेहोश हो गईं थी, जिसका खुलासा नीतू कपूर ने खुद अपने एक इंटरव्यू में किया था।
News Videos शादी के 6 साल बाद पूरी हुई Ranveer Singh की विश, बेटी के पिता बनते ही पूरी हुई ये ख्वाहिश कहां गायब हो गईं थी Rashmika Mandanna? खुद आकर बताया, हो गया था उनका एक्सीडेंट Nancy Tyagi ने Ananya Panday के लिए डिजाइन किया ये बेहद खास Outfit, ड्रेस देख शॉक हुई एक्ट्रेस पहले ही दिन Lalbaugcha Raja को चढ़ा 48 लाख का चढ़ावा, भेंट में शामिल हैं इतने किलो सोना-चांदी क्या टूट गया Hina Khan का 13 साल पुराना रिश्ता बॉयफ्रेंड Rocky Jaiswal संग हुआ ब्रेकअप? बप्पा के दर्शन करते हुए भीड़ में फंसी Aishwarya, तो फैंस ने पूछा- कहां हैं पतिदेव Abhishek Bachchan
लेटेस्ट वीडियो शादी के 6 साल बाद पूरी हुई Ranveer Singh की विश, बेटी के पिता बनते ही पूरी हुई ये ख्वाहिश कहां गायब हो गईं थी Rashmika Mandanna? खुद आकर बताया, हो गया था उनका एक्सीडेंट Nancy Tyagi ने Ananya Panday के लिए डिजाइन किया ये बेहद खास Outfit, ड्रेस देख शॉक हुई एक्ट्रेस पहले ही दिन Lalbaugcha Raja को चढ़ा 48 लाख का चढ़ावा, भेंट में शामिल हैं इतने किलो सोना-चांदी क्या टूट गया Hina Khan का 13 साल पुराना रिश्ता बॉयफ्रेंड Rocky Jaiswal संग हुआ ब्रेकअप?