शहर चुनें close

World cup 2023: Rohit Sharma ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, Sachin-Gayle संग कई दिग्गजों के रिकॉर्ड टूटे

By: Inextlive Desk | Publish Date: Thu, 12 Oct 2023 20:34:45 (IST)

World cup 2023: Rohit Sharma ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, Sachin-Gayle समेत कई दिग्गजों के रिकॉर्ड टूटे। इंडिया- अफगानिस्तान मैच मे इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा ने शतक लगाकर एक के बाद एक कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ डाले। हिटमैन ने 84 बॉल्स मे 131 रन की हिस्टोरीकल इनिंग्स खेलकर सचिन तेंदुलकर, क्रिस गेल और कपिल देव जैसे दिग्गजों के रिकार्ड तोड़ दिए हैं, 131 रनों की इनिंग्स मे रोहित ने 5 छक्के लगाए इसके बाद वो इंटरनेशनल क्रिकेट मे सबसे ज्यादा सिक्सेस लगाने के मामले मे वर्ल्ड के नंबर 1 प्लेयर बन गए है इससे पहले ये रिकार्ड क्रिस गेल के नाम था जिनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट मे 553 छक्के है लेकिन अब रोहित 556 छक्कों के साथ टॉप पर है, इसके अलावा रोहित वर्ल्ड कप मे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए है, इससे पहले ये रिकार्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था सचिन के नाम वर्ल्ड कप मे 6 शतक है जबकि रोहित के नाम 7.. अफगानिस्तान के खिलाफ 63 बॉल्स में सेंचुरी लगाकर रोहित ने 40 साल पुराना कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ते हुए वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे तेज सेंचुरी लगाने वाले बैट्समैन बन गए हैं। 

Loading...
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK