By: Chandra Mohan Mishra |
Updated Date: Wed, 07 Sep 2022 21:04:03 (IST)
Lucknow की शान Rumi Darwaza, वक्त, बेरुखी और प्रदूषण की मार से हो रहा बदहाल। पुरातात्विक महत्व की इस इमारत की रंगत हो रही काली और पड़ रही दरारें। रूमी गेट से हर रोज हजारों की संख्या में भारी वाहन गुजरते हैं। उनसे फैलने वाले धूल और प्रदूषण से भी इमारत को हो रहा नुकसान। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने दिखाई रूमी गेट की बदहाली, तो जागा पुरातत्व विभाग।