By: Chandra Mohan Mishra | Updated Date: Tue, 17 Apr 2018 18:30:19 (IST) क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भले ही क्रिकेट से सन्यास ले चुके हैं, लेकिन बैट पकड़कर क्रीज पर खड़े होने और लंब लंबे शॉट लगाने की इनकी इच्छा आज भी कम नहीं हुई है। तभी तो हाल ही में मुंबई के विले पार्ले से गुजर रहे सचिन ने जब सड़क किनारे कुछ लड़कों को क्रिकेट खेलते देखा, तो वो खुद को रोक नहीं पाए और अपनी कार से उतरकर उनके साथ ही क्रिकेट खेलने पहुंच गए। अपने बीच सचिन को देखकर वो लड़के पहले तो चौंके। कुछ तो सचिन के पैर छूने को लपके। इसके बाद सचिन ने कुछ देर तक यहीं सड़क किनारे बिना किसी पिच के अपनी बल्लेबाजी की। कुछ ही सेकेंडों में वहां से गुजर रही गाडि़यों से लोगों ने जब देखा कि सचिन गली क्रिकेट खेल रहे हैं, तो कई फैंस ने सचिन-सचिन चिल्लाते हुए उन्हें घेर लिया और उनके साथ सेल्फी लेने लगे। बता दें कि सचिन का यह गली क्रिकेट वीडियो आसपास खड़े लोगों ने मोबाइल पर रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।
Local Videos BIKEATHON 2019: देहरादून की सड़कों पर दिखा साइकिलिंग का जोश और जुनून Patna Flood Situation: देखिए बाढ़ में डूबते-उतराते पटना का हाल-बेहाल Navratri 2019 के पहले दिन गोरखनाथ मंदिर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, वैदिक रीति से की कलश स्थापना Animal Lover Vanshika Gupta: ये लड़की है बेसहारा जानवरों की सुपर हीरो BIKEATHON 2019 in Patna: साइकिलिंग के दीवानों में दिखा जोश और जूनून Kanpur To Ahmedabad Direct Flight सर्विस शुरू, ये हैं फ्लाइट टाइमिंग और किराया
लेटेस्ट वीडियो थिएटर्स रिलीज के 2 महीने बाद ओटीटी पर VVKWWV होगी स्ट्रीम प्रयागराज महाकुंभ 2025 के लिए चलेंगी 900 नई ट्रेनें, मोबाइल वॉलिंटियर्स घूम-घूमकर बांटेंगे टिकट लखनऊ में घमासान, अखिलेश का विरोध, JPNIC पर सियासी ड्रामा एलन मस्क ने उतारा Humanoid Robot ऑप्टीमस, जो मिनटों में कर देगा घर के सारे काम, क्या है इसकी कीमत 60 साल के अंकल-आंटी ने डांडिया मूव्स से डांस फ्लोर पर लगाई आग, वीडियो हुआ वायरल