By: Inextlive Desk |
Publish Date: Tue, 14 Nov 2023 19:01:45 (IST)
Tiger 3 के नाइट शो में फैंस ने थियेटर के भीतर चलाए पटाखे और रॉकेट, Video Viral होने पर Salman Khan ने लगाई फैंस को फटकार। मीडिया सोर्सेस के मुताबिक महाराष्ट्र के नासिक जिले के एक थियेटर में टाइगर 3 के नाइट शो के दौरान कई फैंस ने हॉल के भीतर ही पटाखे चलाने शुरु कर दिए। चलती मूवी में बम और रॉकेट चलने से हड़कंप मच गया। तमाम दर्शक डर से किनारे की ओर दुबक गए। हालांकि जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, तो सलमान ने वीडियो को लेकर फैंस को सीधा मैसेज दे डाला। सलमान ने ट्वीट करते हुए कहा थियेटर के भीतर पटाखे चलाना काफी खतरनाक है। सभी लोग बिना अपनी और किसी को जोखिम में डाले फिल्म को इंज्वॉय करें और सेफ रहें। देखें यह वायरल वीडियो।