By: Inextlive Desk | Publish Date: Fri, 27 Oct 2023 20:50:44 (IST) Tiger 3 से लेकर Emergency नवंबर मंथ में रिलीज होंगी ये धासू फिल्में, बॉक्स ऑफिस पर उड़ाएंगी गर्दा । नवंबर मंथ में रिलीज होने वाली धमाकेदार फिल्में वीकेंड पर आपको थियेटर जाने के लिए मजबूर कर देगी, जी हां आज में आपसे नवंबर में रिलीज होने वाली मोस्ट अवेटड मूवीज शेयर कर रही हूं जो बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड को करेंगी धुंआ धुंआ। 'टाइगर 3' की स्टोरी 'एक था टाइगर' से जुड़ी हुई है, जिसमें पहले टाइगर ने उसमें इंटरफेयर किया। उन सब में आतिश की फैमिली खत्म हो गई थी। अब वही आतिश वापस आया है टाइगर और जोया से बदला लेने। मूवी 12 नवंबर को रिलीज होगी। कंगना रनौत की ड्रामा फिल्म 'इमरजेंसी' में आप 1975 के समय भारत में लगी इमरजेंसी के माहौल को देखेंगे। इस मूवी का फैंस को लंबे समय से इंतजार हैं। मूवी 24 नवंबर को रिलीज होगी। आंख मिचौली मूवी एक रोमांटिक कॉमेडी के साथ ही फैमिली ड्रामा भी हैं। इस मूवी को आप 3 नवंबर को देख सकेंगे। अगली मूवी है फर्रे जिसमें सुपरस्टार सलमान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही है। मूवी की स्टोरी एग्जाम सिस्टम और पढ़ने वाले बच्चों पर बेस्ड है जो 24 नवंबर को रिलीज होगी।
News Videos Maldives के राष्ट्रपति Mohammed Muizzu ने किया Taj Mahal का दीदार, ताज की नक्काशी देख हुए हैरान Lucknow: गोदरेज के गोदाम में भीषण आग से करोड़ों का नुकसान, एसी-फ्रिज में हुए धमाकों से रही दहशत Indian Air Force Day 2024: आ रहा है तेजस एमके-1 जो हवा में ही उड़ा देगा दुश्मनों की हवाईयां रूमर्ड गर्लफ्रेंड Hania Aamir संग Diljit Dosanjh के कॉन्सर्ट में नजर आए Badshah सिंघम अगेन की स्टारकास्ट की फीस में है जमीन-आसमान का अंतर विवियन डीसेना की एक्स वाइफ की हो सकती है शो में एंट्री
लेटेस्ट वीडियो Maldives के राष्ट्रपति Mohammed Muizzu ने किया Taj Mahal का दीदार, ताज की नक्काशी देख हुए हैरान Lucknow: गोदरेज के गोदाम में भीषण आग से करोड़ों का नुकसान, एसी-फ्रिज में हुए धमाकों से रही दहशत Indian Air Force Day 2024: आ रहा है तेजस एमके-1 जो हवा में ही उड़ा देगा दुश्मनों की हवाईयां रूमर्ड गर्लफ्रेंड Hania Aamir संग Diljit Dosanjh के कॉन्सर्ट में नजर आए Badshah सिंघम अगेन की स्टारकास्ट की फीस में है जमीन-आसमान का अंतर