Tiger 3 से लेकर Emergency नवंबर मंथ में रिलीज होंगी ये धासू फिल्में, बॉक्स ऑफिस पर उड़ाएंगी गर्दा । नवंबर मंथ में रिलीज होने वाली धमाकेदार फिल्में वीकेंड पर आपको थियेटर जाने के लिए मजबूर कर देगी, जी हां आज में आपसे नवंबर में रिलीज होने वाली मोस्ट अवेटड मूवीज शेयर कर रही हूं जो बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड को करेंगी धुंआ धुंआ। 'टाइगर 3' की स्टोरी 'एक था टाइगर' से जुड़ी हुई है, जिसमें पहले टाइगर ने उसमें इंटरफेयर किया। उन सब में आतिश की फैमिली खत्म हो गई थी। अब वही आतिश वापस आया है टाइगर और जोया से बदला लेने। मूवी 12 नवंबर को रिलीज होगी। कंगना रनौत की ड्रामा फिल्म 'इमरजेंसी' में आप 1975 के समय भारत में लगी इमरजेंसी के माहौल को देखेंगे। इस मूवी का फैंस को लंबे समय से इंतजार हैं। मूवी 24 नवंबर को रिलीज होगी। आंख मिचौली मूवी एक रोमांटिक कॉमेडी के साथ ही फैमिली ड्रामा भी हैं। इस मूवी को आप 3 नवंबर को देख सकेंगे। अगली मूवी है फर्रे जिसमें सुपरस्टार सलमान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही है। मूवी की स्टोरी एग्जाम सिस्टम और पढ़ने वाले बच्चों पर बेस्ड है जो 24 नवंबर को रिलीज होगी।