Sanjay Dutt Birthday: बॉलीवुड के मुन्ना भाई यानी संजय दत्त लाखों लोगों के दिलो में बसे हैं, लेकिन उनके दिल में कौन बसा है। जी हां संजय दत्त की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नही है। संजय और उनकी पत्नी मान्यता की दोस्ती एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी जिसके बाद दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे। बता दें कि मान्यता पहले मुस्लिम थीं और उनका नाम दिलनवाज शेख था। दिलनवाज एक बड़ी एक्ट्रेस बनना चाहती थीं पर रोल न मिलने से वो बी ग्रेड मूवी करने लगीं, लेकिन उनका बी ग्रेड फिल्में करना संजय को बिल्कुल पसंद नही आया। उस समय संजय दत्त दिलनवाज के प्यार में इतने दीवाने थे कि उन्होंने मार्केट से उनकी बी ग्रेड फिल्मों की सारी सीडी, डीवीडी हटवा दी थीं। वो नहीं चाहते थे कि कोई दिलनवाज की ये फिल्में देखे। संजय ने इसके अलावा लाखों खर्च करके उस फिल्म के सारे राइट्स भी खरीद लिए थे। फिर फिल्में छोड़कर दिलनवाज ने फाइनली 2008 में संजय से शादी कर ली।