Sanjay Mishra के ये कॉमिक रोल हैं काफी फेमस, जबरदस्त एक्टिंग से मूवी में डाल देते कॉमेडी का तड़का। संजय मिश्रा अपनी शानदार एक्टिंग और बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं। आज में उनके कुछ ऐसे फेमस कॉमिक रोल लाई हूं जिनको देख आप अपनी हंसी नही रोक पाएगें। ऑल द बेस्ट फिल्म में संजय ने RGV का रोल किया, जो ऐसे-ऐसे पंच मारते थे जिस पर सोशल मीडिया के महारथियों ने ढेरों मीम बना डाले। इनका डायलॉग धोंडू जस्ट चिल तो आज भी लोग बोलते दिखते हैं। बात चाहे बबली भाई की हो या फिर दागा की गोलमाल की हर सीरीज़ में संजय मिश्रा ने अपनी कमाल की कॉमेडी से हमें गुदगुदाया था। इन फ़िल्मों से उन्होंने बता दिया कि कॉमेडी में उनका कोई जवाब नहीं। दिलवाले में ऑस्कर भाई से फेमस संजय मिश्रा एक प्यारे भाई के रोल में हैं जो एक गैरेज चलाता है। इस फिल्म में आप उनका एक अलग कैरेक्टर देखेगें। धमाल मूवी में बाबू भाई के रोल में वो एक डकैत है जो मुंबई-गोवा राजमार्ग पर आतंक फैलाता है। मूवी में मल्टी स्टार होने के बाद भी संजय ने इस फिल्म में अपनी एक अलग छाप छोड़ी।