By: Inextlive Desk |
Publish Date: Wed, 19 Jul 2023 21:51:21 (IST)
Sara Ali Khan को Shiv Ji के लिए है अटूट प्रेम, सोशल मीडिया पर वायरल होती है उनकी ये भक्ति! बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान न केवल अपने फिल्मो के लिए फेमस हैं बल्कि सोशल मीडिया पर उनकी मस्ती भरी फोटोज और वीडियोज उनके फैंस को सबसे ज्यादा पसंद आती हैं। मगर दूसरी साईड वो काफी spritual भी है। जिसमें वो खासतौर पर भगवान भोलेनाथ पर गहरी आस्था रखती हैं। अपने बिजी शेड्यूल से मौका निकालकर सारा अक्सर शिव मंदिर में दर्शन करने जाती हैं। देश में शायद ही ऐसा कोई फेमस मंदिर होगा जहां सारा ने माथा न टेका हो!