By: Chandra Mohan Mishra |
Publish Date: Tue, 06 Dec 2022 14:40:48 (IST)
Lucknow का Satkhanda , जिसे बनना था दुनिया का अजूबा लेकिन बनकर रह गया मनहूस इमारत. शानदार वास्तुकला पर बनी यह इमारत कुतुब मीनार की तर्ज पर बनाई जा रही थी. अवध के तीसरे नवाब मुहम्मद अली ने साल 1842 में इस इमारत को बनवाया. इतिहासकारों की मानें तो इसे 7 या 9 मंजिल का बनना था, लेकिन ऐसा हो न पाया. इमारत पूरी होने से पहले ही नवाब साहब की मौत हो गई, तो इसे मनहूस करार दे दिया. आज यह इमारत हो गई है अव्यवस्थाओं का शिकार, कैंपस में है गंदगी का अंबार.