By: Chandra Mohan Mishra |
Publish Date: Fri, 08 Jan 2021 18:43:22 (IST)
Mini Tractor which runs without Diesel and Electricity: गोरखपुर यूपी के स्कूल स्टूडेंट ने बनाया मिनी ट्रैक्टर जो बिना डीजल और बिना बिजली के चलता है। गोरखपुर के क्लास 12वीं के छात्र ने बनाया ऐसा मिनी ट्रैक्टर, जो बिना डीजल और बिना बिजली के चलता है। अपने इस मिनी ट्रैक्टर को इनोवेट करके राहुल ने जीता फर्स्ट प्राइज। यह ट्रैक्टर बैटरी से चलता है, जो इसे चलाने के दौरान ही चार्ज भी होती जाती है। छोटे किसानों के लिए वरदान साबित हो सकता है राहुल का बनाया यह ट्रैक्टर।