By: Inextlive Desk |
Publish Date: Wed, 16 Aug 2023 20:16:34 (IST)
Saif Ali Khan की इस आदत पर फिदा हुई थी Kareena Kapoor, कुछ यूं शुरू हुई ये Love Story! 12 साल बड़ी अमृता सिंह और 10 साल छोटी करीना कपूर से की शादी। कुछ यूं शुरू हुई सैफ-करीना की लव स्टोरी। सैफ के बात करने के ढंग और बेफिक्री पर फिदा हुईं करीना। फिल्म 'टशन' की शूटिंग के बाद 5 साल तक किया डेट। शादी करने से पहले सैफ ने अमृता को लिखा लेटर। बेबो अक्सर पति और बच्चों के साथ शेयर करती हैं फोटोज।