Tiger 3 में धमाकेदार होगा Shahrukh Khan का कैमियो रोल, स्क्रीन पर Salman संग 25 मिनट मचाएंगे यूं धमाल। बाॅलीवुड के भाईजान यानी एक्टर सलमान खान की अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 थियेटर में धूम मचाने वाली हैं। मूवी में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी नजर आने वाले हैं। साथ ही रिपोर्टस के मुताबिक टाइगर 3 में शाहरुख का धमाकेदार कैमियो देखने को मिलेगा, जहां मूवी में सलमान खान अविनाश राठौर के रोल में होगें, जिनपर देशद्रोही का इल्जाम लगा है। रिपो्रटस के मुताबिक टाइगर 3 में सलमान खान को बचाने के लिए शाहरुख की धांसू एंट्री होगी। शाहरुख खान जेल में सेंध लगाकर अविनाश को बाहर निकालेंगे। कहा जा रहा है कि ये जेल इंडिया की नही बल्कि पाकिस्तान की होगी। रिपोटर्स की माने तो शाहरुख और सलमान शोले के एक सीन को रीक्रिएट करेगें। जहां शाहरुख शोले की स्टाइल में टाइगर को बचाते नजर आएगे। सीन में शाहरुख बाइक चलाते नजर आयेंगे और साइड कार में सलमान खान बैठे दिखेंगे। शाहरुख का कैमियो टाइगर 3 में करीब 25 मिनट का होने वाला है, जो मूवी में एंटरटेनमेंट और ऐक्सन का तड़का लगाने के लिए काफी है।