By: Inextlive Desk |
Publish Date: Thu, 12 Oct 2023 20:32:41 (IST)
इस Choreographer को आप सिर्फ डांस में ही नहीं लुक्स में भी फॉलो करके बन सकती हैं सुपर हॉट। वो हैं Shakti Mohan त्योहारों का मौसम शुरू होने को है और इसी के साथ हम सब भी अपने लिए एक पर्फेक्ट फेसटिव आउटफिट ढूंढने की भागदौड़ में लग जाते हैं। पर काफी सारी आनलाइन वेवसाइट स्काल करने और मार्केट टू मार्केट जाकर देखने के बाद भी अगर आपको आपके पसंद की फेसटिव आउटफिट नहीं मिल रही हो तो आप शक्तिमोहन इंस्पायर्ड इन ड्रेसेस को ट्राई कर सकते हैं। जो आपको एलिगेंट और ग्रेसफुल दिखने में आपकी बहुत हेल्प करेंगे।