By: Inextlive Desk |
Publish Date: Thu, 26 Oct 2023 21:00:11 (IST)
सिर्फ Shraddha Kapoor ही नहीं, इन स्टार्स ने भी खुद के दम पर खरीदी लग्जरी कारें। हाल ही में दशहरे के मौके पर एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने खुद को एक लैंबॉर्गिनी कार गिफ्ट की। जिस लेकर वो इस्कॉन टेंपल पहुंची और उस कार की पूजा की। शर्दा के अलावा और भी कई एक्टर एक्ट्रेसेस हैं कि जिन्होनें खुद की कमाई से लग्जरी कारें खरीदी और खुद को गिफ्ट की। तो आइए फटाफट से देखते हैं कि कौन कौन है इस लिस्ट में।