By: Chandra Mohan Mishra |
Updated Date: Tue, 07 Feb 2023 22:28:33 (IST)
Kiara और Sidharth की आज wedding हो गई है। हल्दी और मेहंदी इवेंट की डेकोरेशन रही कमाल। ग्रैंड सेलीब्रेशन के लिए राजस्थान के जैसलमेर में सूर्यगढ़ पैलेस दुल्हन की तरह सजा हुआ है। बैंड बाजा बारात के साथ इस सेलेब कपल की शादी मंगलवार को हो चुकी है। हालांकि फैंस को अभी इस कपल की वेडिंग फोटोज का इंतजार है।