पुल से गुजर रही ट्रेन का वीडियो बना रहे लड़के बैठे थे पटरी पर, फिर क्या हुआ, देखें डराने वाला मंजर! रील बनाने की लत से कई बार लोगों को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ा है। इसके एक नहीं तमाम मामले सामने आ चुके हैं। बावजूद इसके खतरनाक रील बनाने का सिलसिला जारी है। ऐसा ही एक वीडियो फिर से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पुल से गुजर रही ट्रेन का वीडियो बना रहे तीन लड़के अपनी जान की बाजी लगाकर पटरी पर बैठकर रील बनाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में आप देखेंगे जैसे ही ट्रेन नजदीक आने लगती है तीनों लड़के किनारे होने की कोशिश करते हैं लेकिन जगह न होने पर एक लड़का तुरंत ही पुल में गिर जाता है दूसरा भी ट्रेन के झोंके से पटरी से नीचे पुल में गिर जाता है और तीसरे का तो पता ही नहीं चल पाता कि वो ट्रेन के नीचे आता है या पुल में गिरता है। वीडियो का यह नजारा आपके रोंगटे खड़े कर देगा। वैसे बताया जा रहा है कि वीडियो में गिर गए लड़के पूरी तरह सही सलामत हैं, वीडियो वायरल करने के लिए उन लोगों ने गिरने की एक्टिंग की थी।