By: Inextlive Desk |
Publish Date: Sat, 29 Jul 2023 20:54:04 (IST)
एक्टर से गरीबों के सुपर हीरो बने Sonu Sood के पास करोड़ों रुपए आते कहां से हैं गरीबों की हेल्प करने के लिए! बॉलीवुड के जाने माने एक्टर सोनू सूद को लोग रील वाला हीरो नहीं बल्कि रियल लाइफ वाला हीरो मानते हैं। वह भले ही अधिकतर मूवीज में विलेन के किरदार में नजर आये हैं लेकिन रियल लाइफ में उन्होनें हीरो बनकर लोगों का दिल जीता है। एक्टर से गरीबों के सुपर हीरो बने Sonu Sood के पास करोड़ों रुपए आते कहां से हैं, जिनसे वो करते हैं हजारों लोगों की हेल्प। वीडियो में सुनिए इसका राज़।