शहर चुनें close

Met Gala में सिंगर Tyla ने पहना मिट्टी से बना गाउन, जिसे उतारना था इंपॉसिबल! तो काटकर निकाला गया

By: Inextlive Desk | Publish Date: Thu, 09 May 2024 17:38:25 (IST)

Met Gala में सिंगर Tyla ने पहना मिट्टी से बना गाउन, जिसे उतारना था इंपॉसिबल! तो काटकर निकाला गया। दुनिया के सबसे फेमस फैशन इवेंट में से एक न्‍यूयॉर्क मेट गाला में सेलेब्‍स एक से बढ़कर एक अनोखे आउटफिट पहनकर आते हैं। इस साल साउथ अफ्रीकन सिंगर टायला मिट्टी और रेत से बना लिबास पहनकर सबको चौंका दिया। उनका बॉडी फिट बाल्‍मेन गाउन रेत और मिट्टी से बना था। टायला ने बताया कि उनकी यह पोशाक गुजरते समय को दर्शा रही है और उसे पूरी तरह सपोर्ट कर रहा था, उनका ऑवरग्लास हैंडबैग। इस ऑफ शोल्‍डर गाउन रेत के गाउन में टायला का कर्वी लुक गजब ढा रहा था। इस अनोखी ड्रेस का उतारना था इंपॉसिबल, तो इसे काटकर निकाला गया। वीडियो में देखें यह कमाल की ड्रेस जिसे देखते रह गई पूरी दुनिया। 

Loading...
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK