By: Inextlive Desk |
Publish Date: Thu, 03 Aug 2023 21:26:14 (IST)
Sunil Grover: गुत्थी, रिंकू भाभी और डॉ. गुलाटी ने लोगों को ऐसे बनाया अपनी कॉमेडी का फैन, देखें जरा। द कपिल शर्मा शो में गुत्थी, रिंकू भाभी और डॉ. मशहूर गुलाटी के कैरेक्टर से लोगों को लोटपोट कर देने वाले एक्टर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर बागी, भारत समेत कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। दो चोटियों वाली गुत्थी का इंट्रोडक्शन देने का अंदाज वाकई काफी डिफरेंट था। वहीं रिंकू भाभी ने साड़ी पहनकर अपने खूब सारे दुखड़े सुनाए और उनके दुखड़ों ऑडियंस खूब हंसी।