CM Yogi के शहर में ये नहीं देखा तो क्या ही देखा | Ramgarh Tal Gorakhpur! पूर्वांचल के मरीन ड्राइव के नाम से मशहूर है गोरखपुर का रामगढ़ ताल। 1700 एकड़ क्षेत्र में फैला है रामगढ़ ताल, दूर-दूर से देखने आते हैं लोग। इस ताल के अस्तित्व में आने के पीछे है इंटरेस्टिंग स्टोरी। छठी शताब्दी में गोरखपुर का नाम रामग्राम हुआ करता था। शुरु में यह ताल 6 मील लंबा, 3 मील चौड़ा था और क्षेत्रफल 18 वर्ग किमी था। साल दर साल एनक्रोचमेंट के कारण रामगढ़ ताल 7 वर्ग किमी में सिमट गया। इस ताल में दिन से लेकर रात 11 बजे तक ले सकते हैं बोटिंग का मजा। रामगढ़ ताल में वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का हो चुका है शिलान्यास। ताल में 25 इलेक्ट्रिकल फव्वारे लगाये गये हैं, जिन्हें देखने का है अलग आनंद। ऑर्नामेंटल लाइट के साथ स्पीकर पर बजता है दिलकश म्यूजिक। ताल के किनारे बनाए गए हैं कई सेल्फी प्वाइंट।