By: Chandra Mohan Mishra |
Updated Date: Thu, 12 Oct 2023 22:14:32 (IST)
Sultan मूवी में Salman Khan ने चलाया था मुगदर तो यूथ पर चढ़ा इसका क्रेज। Meerut शहर तो पूरे देश के लिए बना रहा है एक से बढ़कर एक मुगदर। ट्रेडिशनल मुगदर के साथ ही नए स्टाइलिश लुक वाले मुगदर की बढ़ रही डिमांड। गदा के आकार की मुगदर की डिमांड सबसे ज्यादा अयोध्या से आती है। धार्मिक आयोजनों के दौरान मुगदर की मांग 40 परसेंट तक बढ़ जाती है।