Viral Video: बाइक में ट्रैक्टर का पहिया लगाकर बना दी Monster Bike, जुगाड़ देखकर लोग बोले- कितने करामाती हैं ! इंटरनेट की दुनिया में एक से बढ़कर एक देसी जुगाड़ वाली वीडियो देखने को मिल जाती हैं, जिसके बारे में सोच भी नही सकते। कभी जुगाड़ से बना हैडपंप का वीडियो वायरल होते दिखता है तो कभी जबरदस्त जुगाड़ वाली कार का। हाल ही में ऐसा ही जुगाड़ वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसको देखकर लोग बोल रहे क्या गजब का जुगाड़ निकाला। वीडियो में दो लड़के बाइक में ट्रैक्टर का पहिया लगाकर उसपर बैठकर सवारी करते नजर आ रहे हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि बाइक सिर्फ पिछले पहिए पर दौड़ रही है, क्योंकि बाइक के आगे वाले टायर को निकालकर उसे एक लंबे लोहे के राॅड से जोड़ दिया गया और साथ ही टायर के उपर बैठने के लिए एक प्लेट भी फिट कर दी। जहां एक लड़का बाइक की सीट पर बैठा है, वहीं दूसरा लड़का जुगाड़ से बनी प्लेट पर बैठ कर इस अनोखी बाइक के मजे ले रहा है।