ये हैं Bollywood की ऑल टाइम फेवरेट Spy Movies, मिलेगा थ्रिल-सस्पेंस का जबरदस्त डोज! क्या आप भी बाॅलीवुड की लवस्टोरी और काॅमेडी मूवीज देख देखकर बोर हो गये हैं। अगर हां तो बताती हूं कुछ सस्पेंस थ्रिलर फिल्में जो आपके दिमाग को हिला कर रख देंगी। फेंटम मूवी की स्टोरी 26/11 के बड़े हमले के बाद बनाए गए एक मिशन पर है, जिसके तहत इस हमले से जुड़े लोगों को पकड़कर कड़ी सजा देना है। इसकी स्टोरी सस्पेंस और थ्रिलर से भरी है। सुशांत सिंह की फिल्म 16 दिसंबर एक कमाल की स्पाई थ्रिलर मूवी है। इसकी कहानी में आपको ऐसा थ्रिल-सस्पेंस मिलेगा जो पलक ने झपकने को मजबूर कर देगी। सैफ अली खान की मूवी एजेंट विवोद एक सीक्रेट मिशन पर बेस्ड मूवी है, जिसमें सैफ अली खान अपनी टीम के साथ मिलकर आतंकी घटना को होने से रोकते हैं। विद्या बालन की मूवी कहानी में एक प्रेग्नेंट लेडी का रोल में हैं, जो दुर्गा पूजा के त्योहार के दौरान कोलकाता में अपने लापता पति की तलाश करती है। मूवी की कहानी का सस्पेंस आपको आखिर तक बांध के रखेगा।