जब इन Bollywood Actress ने टीचर बनकर अपनी खूबसूरत अदाओं से जीता लोगों का दिल | Teachers Day! बाॅलीवुड की दुनिया में तमाम ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने फिल्मों में टीचर का रोल प्ले करके अपनी खूबसूरत अदाओं से फैंस का दिल जीता है। चलिए इस टीचर्स डे के मौके पर बताती हूं ऐसे ही कुछ एक्ट्रेस के नाम- फिल्म 'मैं हूं ना' में हॉट और ग्लैमरस टीचर का रोल प्ले करके लोगों को अपना दिवाना बनाने वाली सुष्मिता सेन के रोमांटिक कैरेक्टर को आज भी कोई भूल नही पाया है। करीना कपूर ने फिल्म कुर्बान में एक प्रोफेसर का रोल प्ले किया था, जिसमें करीना प्रोफेसर के किरदार में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। साल 1998 में आई फिल्म 'कुछ कुछ होता है मूवी में अर्चना ने मिस बिग्रेंजा का रोल प्ले करके जमकर तारीफे बटोरी थी। इस फिल्म में वह ग्लैमरस टीचर के किरदार में नजर आई थी। साल 2018 में आई फिल्म 'हिचकी' में रानी मुखर्जी टीचर के रोल में नजर आई थीं। फिल्म की कहानी और रानी मुखर्जी का किरदार सभी यूजर्स को खूब पसंद आया था।