इन Bollywood फिल्मों में हीरो की तरह फेमस हुए ये जानवर, सुनकर आप भी हो जायेंगे हैरान! बॉलीवुड की कई ऐसी फिल्में है जिसमें एक्टर के साथ साथ बेजुबान जानवरों भी मेन रोल में रहे हैं बल्कि ये फिल्में आज उनकी वजह से याद भी की जाती हैं। अक्षय कुमार की मूवी एंटरटेनमेंट काफी फेमस है, मूवी में एंटरटेनमेंट नाम के डाॅगी ने अपनी परफाॅरमेंस से काफी सुर्खियां बटोरी थी। हाथी मेरे साथी मूवी में एक्टर राजेश खन्ना और हाथियों के बीच की बॉन्डिंग आज भी कोई भूल नहीं पाया है। अमिताभ बच्चन की मूवी कुली का बाज तो आपको याद ही होगा, फिल्म में बाज की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था। बाज की वजह से यह मूवी काफी चर्चें में रही थी। माधुरी दीक्षित और सलमान खान की फिल्म हम आपके हैं कौन का क्यूट सा डाॅगी टफी तो आपको याद ही होगा। इस मूवी के बाद से ही डाॅगी पालने का क्रेज भी बढ़ गया था। भाग्यश्री और सलमान का साॅन्ग कबूतर जा-जा' में कबूतर का बड़ा इंपॉर्टेंट रोल था। मूवी कबूतर की वजह से हिट भी हुई थी।