By: Inextlive Desk |
Publish Date: Tue, 21 Nov 2023 20:04:28 (IST)
इन Bollywood फिल्मों ने अपनी कहानी में दिखाया फिल्मी दुनिया का कड़वा सच! फिल्में तो आपने कई देखीं होंगी पर क्या आपने कभी इस बात पर गौर किया है कि कुछ बॉलीवुड फिल्मों ने अपनी कहानी के जरिए इस ग्लैमरस इंडस्ट्री का असली रूप भी दिखाया है, जिसे कुछ लोग पर्दे के पीछे की सच्चाई भी कहते हैं। सिर्फ नेगेटिव साइड ही नहीं बल्कि पॉजिटिव साइड भी। तो आइए फिर फटाफट से देखते हैं कि कौन सी हैं वो फिल्में..