By: Inextlive Desk |
Publish Date: Mon, 06 Nov 2023 20:52:08 (IST)
वैसे तो दिवाली हर किसी के लिए स्पेशल होती है लेकिन इस साल की दिवाली कई बॉलीवुड सेलेब्स के लिए के बेहद खास होने वाली हैं। खासकर के हमारे बॉलीवुड के न्यूली मैरिड कपल्स के लिए। जो पहली बार एक साथ दिवाली सेलिब्रेट करेंगे। तो आइए फटाफट से देखते हैं कि कौन हैं वो पावर कपल्स।