By: Inextlive Desk |
Publish Date: Fri, 11 Aug 2023 21:16:00 (IST)
ये बॉलीवुड स्टार्स Cycling के हैं दीवाने, Fun और Fitness के लिए जब चाहे निकल जाते हैं साइकिल पर! ज्यादातर लोग फिट होने के लिए जिम और डाइट को फॉलो करते हैं, फिर चाहें वो बॉलीवुड स्टार हो या नार्मल लोग। पर इन सब के बीच कुछ बॉलीवुड स्टार्स ऐसे भी है जो अपनी बॉडी को फिट रखने के लिए साइकलिंग करना पसंद करते हैं। फिटनेस फ्रीक सलमान खान कई लोगों के लिए इंस्पिरेशन हैं, उनको जब भी अपने काम से फुर्सत मिलती है तो वह साइकिलिंग करते हैं। सारा अली खान अपने वेट लॉस के लिए साइकिल को बेस्ट ऑप्शन मानती हैं, इसलिए वो समय निकालकर अक्सर साइकलिंग के लिए निकल जाती हैं। इनके अलावा और कौन कौन से हैं फिल्म स्टार जो साइकिल चलाने में हैं उस्ताद, देखें इस वीडियो में।