By: Inextlive Desk |
Publish Date: Mon, 20 Nov 2023 20:33:19 (IST)
Instagram पर एक प्रमोशनल पोस्ट के बदले करोड़ों रुपए चार्ज करते हैं ये Bollywood Celebrities आपने कई बार बड़े बड़े सेलेब्स को इंस्टाग्राम पर विज्ञापन या फिर किसी ब्रांड का प्रमोशन पोस्ट करते देखा होगा। पर क्या आपने कभी ये सोचा हैं कि ये सेलेब्स पर ऐसी किसी भी प्रमोशनल या कहें कि पेड पोस्ट के बदले कंपनियों से कितना पैसा चार्ज करते हैं? जाहिर सी बात है कि जितना बड़ा स्टार होगा प्रमोशन के लिए वो उतना ही ज्यादा पैसा चार्ज करेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमारे कई फेवरेट सेलेब्रिटीज अपने सोशल हैंडल्स पर प्रमोशन पोस्ट करने के लिए करोड़ों चार्ज करते हैं।