Instagram पर इन 10 Indian सेलेब्स ने झंडे गाड़े, Followers के मामले में कौन है नंबर 1 और कौन है नंबर 10! आज की डिजिटल वर्ल्ड में शायद ही कोई ऐसा होगा जो सोशल मीडिया का यूज नहीं करता होगा। और Instagram तो सोशल मीडिया का सबसे ज्यादा पॉपुलर प्लेटफार्म बन चुका है। तो चलो जानते हैं कि इंडिया में वो कौन ऐसे 10 सेलेब्स हैं, जिनके पेज पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स हैं। इस लिस्ट में पहला नाम है विराट कोहली का जिनके पेज पर 260 Million फॉलोअर्स है। सेकंड न पर है प्रियंका चौपड़ा जिनके 89.5 मिलीयन फॉलोअर्स तीसरे नं पर श्रद्धा कपूर है जिनके इंस्टा पर 83.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं। 4rth पर है आलिया जिनके 80 मिलीयन फॉलोअर्स हैं। 5th पर 79.9 मिलियन फॉलोअर्स के साथ नरेन्द्र मोदी है। 6 पर कैटरीना जिनके 76.8 मिलियन फॉलोअर्स है। 7th नं पर है दीपिका पादुकोण इंस्टाग्राम पर इनके 76.2 मिलियन फॉलोअर्स। 75.3 मिलियन फॉलोअर्स के साथ नेहा कक्कर 8वे नं पर है। 9वें नं पर है उर्वशी रौतेला जिनके 68.5 मिलियन फॉलोअर्स है। लास्ट बट नॉट द लीस्ट जैकलिन फर्नांडीस उनके इंस्टाग्राम पर 68 मिलियन फॉलोअर्स है।