By: Inextlive Desk | Publish Date: Mon, 16 Oct 2023 21:05:00 (IST) लुंगी पहने 85 साल के दादा जी का स्टेमिना देख डोले-शोले वाले लड़कों की हालत हुई खराब, वीडियो वायरल ।कहते है कि हर चीज का एक समय और एक उम्र होती है। हाल ही में वायरल हो रही एक वीडियो ने इस बात को गलत साबित कर दिया। आपको जो कुछ करना पसंद है, उसे करने से न कोई उम्र और न ही कोई सिचुएशन आपको रोक सकती है। इसी बात को साबित करते हुए एक दादा जी का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लुंगी पहने दादा जी एक जिम में वर्कआउट करते और यंग लड़को से पंजा लड़ाते नजर आ रहे हैं, जिसे करना शायद यंगर्स्टस के लिए भी मुश्किल हो। दरअसल वीडियो में 85 साल के दादा जी जिम के अंदर गाॅगल्स लगाकर कर बड़े ही कूल अंदाज से लड़को से पंजा लड़ा रहे हैं। मजे की बात ये है कि वह लड़को को हरा भी रहे है। इस उम्र में दादा जी का स्टेमिना देखकर डोले-शोले वाले लड़कों की भी हालत खराब हो गई। आमतौर पर लोग जिम में जिम वियर या शॉर्ट्स पहन कर जाते हैं, लेकिन इन दादा जी ने अपनी लुंगी को ही शॉर्ट्स बना लिया। अपने अंदाज और अपनी स्टाइल के साथ ये सोशल मीडिया पर छा गए हैं।
News Videos लव, सेक्स, पैसा, धोखा और ट्रिपल मर्डर, कुछ ऐसा था Meerut का रिया मर्डर केस Varanasi में ई-रिक्शा यूनियन ने की हड़ताल, हजारों ई-रिक्शा खड़े, जनता परेशान- जिला प्रशासन बना अंजान Prayagraj में दो मासूम बेटियों की हत्या कर पिता झूल गया फांसी पर, पत्नी गई थी घर से बाहर... तभी Lucknow में 4 दिन बाद गोमती नदी से मिली 6 साल की मासूम की लाश, 4 सितम्बर को नसरा बह गई थी नाले में Kanpur में Kalindi Express को पलटाने की आतंकी साजिश? ATS के बाद NIA की टीम जांच के लिए पहुंची कानपुर एक्टर Vikas sethi के अंतिम दर्शन में पत्नी Janhvi का रो-रोकर हुआ बुरा हाल, मौत की वजह कर देगी हैरान
लेटेस्ट वीडियो लव, सेक्स, पैसा, धोखा और ट्रिपल मर्डर, कुछ ऐसा था Meerut का रिया मर्डर केस Varanasi में ई-रिक्शा यूनियन ने की हड़ताल, हजारों ई-रिक्शा खड़े, जनता परेशान- जिला प्रशासन बना अंजान Prayagraj में दो मासूम बेटियों की हत्या कर पिता झूल गया फांसी पर, पत्नी गई थी घर से बाहर... तभी Lucknow में 4 दिन बाद गोमती नदी से मिली 6 साल की मासूम की लाश, 4 सितम्बर को नसरा बह गई थी नाले में Kanpur में Kalindi Express को पलटाने की आतंकी साजिश? ATS के बाद NIA की टीम जांच के लिए पहुंची कानपुर