लुंगी पहने 85 साल के दादा जी का स्टेमिना देख डोले-शोले वाले लड़कों की हालत हुई खराब, वीडियो वायरल ।कहते है कि हर चीज का एक समय और एक उम्र होती है। हाल ही में वायरल हो रही एक वीडियो ने इस बात को गलत साबित कर दिया। आपको जो कुछ करना पसंद है, उसे करने से न कोई उम्र और न ही कोई सिचुएशन आपको रोक सकती है। इसी बात को साबित करते हुए एक दादा जी का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लुंगी पहने दादा जी एक जिम में वर्कआउट करते और यंग लड़को से पंजा लड़ाते नजर आ रहे हैं, जिसे करना शायद यंगर्स्टस के लिए भी मुश्किल हो। दरअसल वीडियो में 85 साल के दादा जी जिम के अंदर गाॅगल्स लगाकर कर बड़े ही कूल अंदाज से लड़को से पंजा लड़ा रहे हैं। मजे की बात ये है कि वह लड़को को हरा भी रहे है। इस उम्र में दादा जी का स्टेमिना देखकर डोले-शोले वाले लड़कों की भी हालत खराब हो गई। आमतौर पर लोग जिम में जिम वियर या शॉर्ट्स पहन कर जाते हैं, लेकिन इन दादा जी ने अपनी लुंगी को ही शॉर्ट्स बना लिया। अपने अंदाज और अपनी स्टाइल के साथ ये सोशल मीडिया पर छा गए हैं।