By: Chandra Mohan Mishra |
Publish Date: Fri, 25 Aug 2023 21:50:26 (IST)
Viral Video: इस डॉगी ने की कमाल की बैटिंग, देखकर कहेंगे, पिछले जन्म में क्रिकेटर था शायद! इंटरनेट पर जानवरों के कई वीडियो ऐसे होते हैं जो कि काफी हैरान करने वाले होते हैं। वहीं सोशल मीडिया पर जानवरों के वीडियो भी खूब पसंद किए जाते हैं। इनमें उनकी कुछ ऐसी हरकतें भी होती हैं जो दिल जीत लेती हैं। हाल ही में एक डॉगी की कमाल की बैटिंग का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें डॉगी मुंह से बैट पकड़े हुए है और सामने खड़ा एक शख्स डॉगी की तरफ बॉल फेंकता है। उसके बाद डॉगी काफी होशियारी दिखाता है और बॉल को बैट से मारता है। इस दौरान डॉगी का शॉट देखकर हर कोई हैरान रह जाता है। मुंह में बैट पकड़े हुए डॉगी की कमाल की बल्लेबाजी देखकर आप भी इसके फैन हो जाएंगे। डाॅगी के इस टैलेंट को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।