By: Inextlive Desk |
Publish Date: Mon, 07 Aug 2023 19:53:37 (IST)
Viral Video: गजब की कलाकारी, चम्मच और कांटे से बना दिया अनोखा और सबसे खूबसूरत मोरसोशल मीडिया पर हैरतअंगेज कलाकारी की अजब गजब वीडियो की भरमार है। जहां एक से बढ़कर एक अनोखे और खूबसूरत कलाकारी वाले वीडियो देखने को मिल जाते है। हाल ही में इंटरनेट पर ऐसी ही गजब की कलाकारी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे एक कलाकार अलग-अलग तरह के चम्मच से एक खूबसूरत मोर की आकृति बनाता नजर आ रहा है। वीडियो में कलाकार अलग-अलग तरह के चम्मच को काट कर और उनका आकार बदल कर इस मेटल के मोर को तैयार करता है। इस वीडियो पर यूजर्स कई तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। जहां एक यूजर ने लिखा, ये बहुत दिलचस्प है, कोई इसे कचरा बना कर फेंक देता है, तो कोई इससे गजब की कलाकारी करता है। वहीं दूसरे ने लिखा, ये कमाल का है और बेहद खूबसूरत। आप इस कलाकारी को क्या कहेंगे।