By: Inextlive Desk |
Publish Date: Wed, 30 Aug 2023 21:21:14 (IST)
Viral Video: सैकड़ों फीट ऊँचे झरने में तार से लटकी मेज पर इस कपल ने मनाई पिकनिक, अमेजिंग वीडियो हुआ वायरल! वैसे तो आपने कई कपल्स को डिनर डेट या फिर लंच डेट एन्जॉय करते हुए शानदार रेस्टोरेंट में देखा होगा, लेकिन क्या आपने किसी को जमीन से सैकड़ों फीट की ऊंचाई पर झूलते हुए टेबल पर पिकनिक मनाते और खाने का लुत्फ उठाते देखा है? अगर नहीं देखा है तो अब देख लीजिए, क्योंकि हाल ही में इंटरनेट पर एक ऐसा ही अमेजिंग वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसको देखकर किसी के भी होश उड़ सकते हैं। वीडियो में एक कपल जमीन से करीब 300 फीट ऊपर हवा में लटकी हुई मेज पर खाना खा रहा है और उसके नीचे की तरफ काफी गहरा झरना बह रहा है। कपल के इस एडवेंचर भरे वीडियो पर यूजर्स के कई तरीके के रिएक्शन मिल रहे हैं।