By: Inextlive Desk |
Publish Date: Thu, 13 Jul 2023 21:42:14 (IST)
Dog से अच्छा दोस्त कहां! कूड़ा बीनने वाली लड़की की मदद करके Viral हुआ ये डॉग! कहते हैं इंसान भले ही मुसीबत में एक दूसरे का साथ छोड़ दें, लेकिन डॉग्स हर मुश्किल घड़ी में अपने मालिक का साथ कभी नहीं छोड़ते। इसका लेटेस्ट एग्जांपल ये वीडियो है, जिसमें एक कुत्ता कूड़ा बीनने वाली लड़की की मदद करते नजर आ रहा है। वीडियो में आप देख सकते है की कैसे वो डॉग कूड़ा बीनने वाली लड़की के कचरे से भरे भारी बैग को ले जाने में मदद कर रहा है। वीडियो में यह लड़की अपने कंधे पर भारी भरकम कूड़े का थैला उठाए नजर आ रही है, जबकि उसके पीछे यह डॉग भी एक भारी भरकम बोरा खींचता नजर आ रहा है। इस तरह कुत्ते ने एक अच्छे दोस्त की तरह लड़की की मदद करने का कोई मौका नहीं छोड़ा।