By: Inextlive Desk | Publish Date: Fri, 08 Sep 2023 20:48:10 (IST) Viral Video: ये लड़की हाथों से नहीं पैरों से चलाती है तीर, लेकिन उसका स्टाइल देखकर दिमाग घूम जाएगा! इंटरनेट की दुनिया में कभी-कभी ऐसे हुनर देखने को मिल जाते हैं जिन्हें देखकर कुछ पलों के लिए यकीन करना मुश्किल हो जाता है। खास बात तो यह हैै कि ये हुनर लोगों के दिलोदिमाग में छा जाते हैं। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो एक लड़की के अनोखे हुनर से जुड़ा है। इसमें वह लोगों को अपने स्किल्स से हैरत में डालते नजर आ रही है। वीडियो में लड़की हाथों से नही बल्कि पैरों से तीर मार के सामने बोर्ड में लगा बैलून फोड़ती नजर आ रही है। आमतौर पर लोग हाथों से भी निशाना नहीं लगा पाते है लेकिन यह लड़की पिलर्स पर खड़े होकर उसपर अपनी बॉडी को बेंड करके पैरों से एकदम सटीक निशाना लगा रही है। उसका ये स्टाइल देखकर आपका भी दिमाग घूम जायेगा। इंटरनेट पर वायरल यह वीडियो लोगाें को काफी पसंद आ रहा है।
News Videos लव, सेक्स, पैसा, धोखा और ट्रिपल मर्डर, कुछ ऐसा था Meerut का रिया मर्डर केस Varanasi में ई-रिक्शा यूनियन ने की हड़ताल, हजारों ई-रिक्शा खड़े, जनता परेशान- जिला प्रशासन बना अंजान Prayagraj में दो मासूम बेटियों की हत्या कर पिता झूल गया फांसी पर, पत्नी गई थी घर से बाहर... तभी Lucknow में 4 दिन बाद गोमती नदी से मिली 6 साल की मासूम की लाश, 4 सितम्बर को नसरा बह गई थी नाले में Kanpur में Kalindi Express को पलटाने की आतंकी साजिश? ATS के बाद NIA की टीम जांच के लिए पहुंची कानपुर एक्टर Vikas sethi के अंतिम दर्शन में पत्नी Janhvi का रो-रोकर हुआ बुरा हाल, मौत की वजह कर देगी हैरान
लेटेस्ट वीडियो लव, सेक्स, पैसा, धोखा और ट्रिपल मर्डर, कुछ ऐसा था Meerut का रिया मर्डर केस Varanasi में ई-रिक्शा यूनियन ने की हड़ताल, हजारों ई-रिक्शा खड़े, जनता परेशान- जिला प्रशासन बना अंजान Prayagraj में दो मासूम बेटियों की हत्या कर पिता झूल गया फांसी पर, पत्नी गई थी घर से बाहर... तभी Lucknow में 4 दिन बाद गोमती नदी से मिली 6 साल की मासूम की लाश, 4 सितम्बर को नसरा बह गई थी नाले में Kanpur में Kalindi Express को पलटाने की आतंकी साजिश? ATS के बाद NIA की टीम जांच के लिए पहुंची कानपुर