Viral Video: ये लड़की हाथों से नहीं पैरों से चलाती है तीर, लेकिन उसका स्टाइल देखकर दिमाग घूम जाएगा! इंटरनेट की दुनिया में कभी-कभी ऐसे हुनर देखने को मिल जाते हैं जिन्हें देखकर कुछ पलों के लिए यकीन करना मुश्किल हो जाता है। खास बात तो यह हैै कि ये हुनर लोगों के दिलोदिमाग में छा जाते हैं। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो एक लड़की के अनोखे हुनर से जुड़ा है। इसमें वह लोगों को अपने स्किल्स से हैरत में डालते नजर आ रही है। वीडियो में लड़की हाथों से नही बल्कि पैरों से तीर मार के सामने बोर्ड में लगा बैलून फोड़ती नजर आ रही है। आमतौर पर लोग हाथों से भी निशाना नहीं लगा पाते है लेकिन यह लड़की पिलर्स पर खड़े होकर उसपर अपनी बॉडी को बेंड करके पैरों से एकदम सटीक निशाना लगा रही है। उसका ये स्टाइल देखकर आपका भी दिमाग घूम जायेगा। इंटरनेट पर वायरल यह वीडियो लोगाें को काफी पसंद आ रहा है।