By: Inextlive Desk |
Publish Date: Fri, 10 Nov 2023 20:23:42 (IST)
मैंने समझा था सूखी पत्ती, ये तो निकला अनोखा कीड़ा, देखें चौंकाने वाला Viral Video क्या आपने कभी किसी सूखी पत्ती को खुद से चलते हुए देखा है? नहीं देखा होगा ना, आज देख लीजिए। दरअसल ये कोई सूखी हुई पत्ती नहीं बल्कि एक अनोखा कीड़ा है, जो देखने में बिलकुल पत्ती की तरह ही लगता है। इस कीड़े को पहली बार में देखने पर कोई भी आसानी से धोखा खा सकता है। इस वीडियो को अंत तक देख कर कुदरत के अनोखे करिश्मे का आनंद लीजिए।