गर्लफ्रेंड का फोन रिचार्ज कराने में बॉयफ्रेंड हुआ कर्जदार, फिर गाने में बंया किया दर्द जो हो गया वायरल। प्यार में ज्यादातर लोगों ने अपनी गर्लफ्रेंड का फोन रिचार्ज तो करवाया ही होगा। अगर हां, तो इस वीडियो का गाना आपके दिल को छू जाएगा! दरअसल, एक शख्स ने अपनी प्रेमिका का फोन इतनी बार रिचार्ज करवाया कि वह कर्जदार हो गया। ऐसे में उसने एक ऐसा गाना लिख डाला जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यह गाना उसने कुमार सानू के सुपरहिट सॉन्ग 'एक ऐसी लड़की थी वाले अंदाज में गाकर वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो अब इंटरनेट पर आग लगाए हुए हैं। वहीं बहुत से यूजर्स तो गाना सुनने के बाद अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे। जबकि एक शख्स ने बड़ा ही सटीक कमेंट लिखा - दिलवाले तो बहुत देखे, लेकिन जो लड़कियों का फोन रिचार्ज के कर्ज में पागल हो जाए ऐसे दिलवाले को आज पहली बार देखा है।