By: Inextlive Desk |
Publish Date: Wed, 02 Aug 2023 21:40:44 (IST)
Viral Video: इस आदमी ने हथेली पर बनवाया ऐसा Tattoo, देख कर लोग बोले, अपने काम का बोझ इसको दे दो! आजकल टैटू बनवाने का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। टैटू के दीवाने अपने शरीर पर तरह-तरह के टैटू बनवाते है। कोई हाथ पर तो कोई कमर पर, और तो और कुछ लोग पूरे शरीर पर ही टैटू बनवा डालते हैं, लेकिन अब लोग इससे दो कदम आगे निकल गये हैं। जी हां हाल ही में इंटरनेट पर टैटू का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको देखने के बाद आप भी हैरान हो जायेंगे। दरअसल वीडियो में एक शख्स अपनी हथेली पर टैटू बनवाते नजर आ रहा है, जिसमें टू डू की लिस्ट बनवाई है, जिसको देखने के बाद लोग तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। अक्सर लोग टैटू में कोई डिजाइन या कोई लकी नंबर बनवाते हैं लेकिन इस शख्स ने जो टैटू लिस्ट बनवाई हैं वो चर्चा का विषय बन गया है।