Viral Video: जिंदगी बैलेंस करना कोई इनसे सीखे! ऐसी स्किल हर किसी के बस की बात नहीं! सोशल मीडिया वीडियो का खाजाना है। चाहें वो फनी वीडियो हो, इमोशनल हो या फिर इंसपिरेशनल वीडियो हो। इंसान को अपनी पसंद और जरुरत के हिसाब से वीडियो मिल ही जाती है। हाल ही में सोशल मीडिया पर लाइफ बैलेंस करने कि एक ऐसी स्किल वीडियो वायरल हो रही है,जिसको देखकर आपको अपनी आंखों पर विश्वास करना मुश्किल होगा। वीडियो में एक शख्स टेढ़े-मेढ़े पत्थरों को एक के ऊपर एक पत्थरों को बैलेंस करते नजर आ रहा है। ये देखने में जितना आसान लग रहा हैं उतना ही मुश्किल है। ऐसी स्किल हर किसी के बस की बात नही, मगर ये वीडियो हमें ये सीख देती है कि कोई काम नामुमकिन नहीं है। इंसान अगर चाह ले तो मुश्किल से मुश्किल काम को भी अपनी लाइफ में बैंलेंस बनाकर रख सकता है। ये वीडियो इस बात का बेस्ट एग्जांपल है।