बिना फ्रिज के Ice Cream बनाने का ऐसा जुगाड़ चौंका देगा सबको, Video हो रहा Viral! इंटरनेट पर देसी जुगाड़ तो आप देखते ही रहते होंगे पर क्या आपने मॉडर्न जुगाड़ देखा है। कभी कभी तो लोग ऐसे जुगाड़ निकालते हैं कि जिनको देखकर आप भी हैरान रह जाएं। हाल ही में सोशल मीडिया पर आईसक्रीम बनाने का मॉडर्न जुगाड़ तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक शख्स आपको बिना फ्रिज के नये अंदाज में आईसक्रीम बनाते नजर आ रहा हैं। वीडियो में ये शख्स कार के टायर में कंटेनर बांधकर उसमें आईसक्रीम बनाने के इंग्रीडिएंट डालता है। उसके बाद कंटेनकर के ढक्कन को बंद करके कार चलाने लगता है, जिससे इंग्रीडिएंट अच्छे से मिक्स हो जाए और आईसक्रीम जमाने लायक प्रेशर बन सके। जब वो कुछ किलोमीटर कार ड्राइव करके वापस आता है, तब तक आइसक्रीम बेहतरीन तरीके से जम चुकी होती है। वैसे आपको याद दिला दें कि इन भाई साहब ने जो मॉडर्न जुगाड़ फॉलो किया है, वही देसी जुगाड़ हमारे शहर में फालूदा कुल्फी बनाने वाले बरसों से यूज करते आ रहे हैं।