जब खटिया वाली कार लेकर पेट्रोल भरवाने पहुंचा यह बंदा,देखकर लोगों के उड़े होश। सोशल मीडिया पर आए दिन आपको एक से बढ़कर एक देसी जुगाड़ के वीडियो देखने को मिलते रहते हैं। जिन्हे देख कर आप भी अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाते हैं लेकिन कहते हैं ना आवश्यकता ही आविष्कार की जननी होती है ऐसे में कई लोग अपने इंजीनियर दिमाग लगा कर कुछ ऐसा कमाल कर देते हैं की उन्हें देख कर के सलाम करने का मन हो जाए। अब ऐसे ही एक कारनामे का वीडियो इन दिनों जम कर इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स ने जुगाड़ से घर की बनी हुई खटिया को व्हीकल में तब्दील कर दिया और इतना ही नहीं गाड़ी तैयार करके वो उसे पेट्रोल पंप ले कर के पहुंच जाता है। जैसे ही पंप पर खड़े लोगों की नजर वाहन पर पड़ती हैं तो सब कैमरा निकालकर वीडियो बनाने लगते हैं। यहां तक कि एक शख्स इस ‘खटिया’ पर बैठकर उसे चलाकर भी दिखाता है। इस खटिया वाले कार को बनाने में साइकिल के पहिए और कार के स्टीयरिंग का इस्तेमाल किया गया है। एक तरफ हैंडल और रेस को सेट किया गया है। जबकि दूसरी तरफ एक मोटर लगी है। देसी जुगाड़ का ये वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है।