By: Inextlive Desk |
Publish Date: Thu, 09 Nov 2023 20:14:54 (IST)
Viral Video: रोड की सफाई के लिए इस बंदे ने लगाई गजब की निंजा टेक्निक, नजारा देख दुनिया कर रही तारीफ। किसी ने सच ही कहा है कि अगर कोई काम आसान तरीके से और कम समय में करवाना हो तो वो काम किसी आलसी इंसान को दे दीजिए। इसका जीता जागता एग्जाम्पल इस वायरल फनी वीडियो में देखा जा सकता है। इस वीडियों में एक सफाई कर्मचारी रोड की सफाई के लिए अजीबोगरीब उपकरण का यूज कर रहा है, जिसके द्वारा सड़क का कूड़ा ताबड़तोड़ किनारे लगता जा रहा है। कुछ लोग इस कोरियन निंजा टेक्निक बोल रहे हैं तो कुछ लोग इसे आलसी इंसान का कारनामा बता रहे हैं। आपको क्या लगता है, जरा देखें और हमें भी बताएं।