इस शख्स को इतना भौकाली पिज्जा खाता देख चौंक गए लोग, देखें यह Funny Viral Video इंटरनेट पर अक्सर खाने पीने से जुड़े अजीबोगरीब वीडियो सामने आते रहते हैं। हाल ही में खाने के शौकीन का एक वीडियो हैरत में डाल रहा है। सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो में एक शख्स पिज्जा नहीं, बल्कि सुपर पिज्जा ऑर्डर करता है। पिज्जा का साइज और शख्स के पिज्जा खाने का अंदाज दोनों ही देखकर आप हैरत में पड़ जाएंगे। वीडियो में शख्स के लिए रेस्टोरेंट में जाइंट साइज का बड़ा सा पिज्जा सर्व किया जाता है। इतना ही नहीं इस पिज्जा के साथ उसे ढाई लीटर वाली कोला की बोतल दी जाती है, जिसमें हरे रंग का मोटा सा पाइप लगा नजर आ रहा है। ऐसे पाइप का इस्तेमाल आमतौर पर पानी सप्लाई के लिए होता है, लेकिन शख्स इसी पाइप से कोला पीता नजर आ रहा है। वहीं पिज्जा का साइज इतना बड़ा दिखता है कि, पूरी टेबल ही उससे भर जाती है। इस अजीबोगरीब पिज्जा को देखकर पास में बैठा एक शख्स भाग खड़ा होता है। पिज्जा खाना का शख्स का स्टाइल भी कमाल का है, वह पहले पिज्जा को रोल करता है और फिर रोल के एक टुकड़े को काट कर दोनों हाथों से पिज्जा को मुंह में ठूंस कर खाता हैं। शख्स का पिज्जा खाने का ये फनी स्टाइल सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।