Viral Video: चलते ट्रक में झूला झूलने का देसी जुगाड़ पहले नहीं देखा होगा, यह अंदाज हंसने को कर देगा मजबूर! इंडिया में अजब-गजब देसी जुगाड़ बनाने वालों की कोई कमी नहीं है, जो अपने देसी जुगाड़ से ऐसी-ऐसी चीजें बना देते हैं कि देख कर दुनिया दंग रह जाती है। फिलहाल ऐसे ही एक जुगाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप भी मान जाएंगे कि सच में कुछ लोगों के पास गजब का जुगाड़ तो होता है। दरअसल, एक शख्स ने चलते ट्रक में ही झूला बना दिया है और मस्त झूलता नजर आ रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक ट्रक सड़क पर चल रहा है और उसी के अंदर एक शख्स झूला झूल रहा है, जबकि उसके पीछे एक दूसरा शख्स आराम से खटिए पर बैठा हुआ है। असल में उस ट्रक का ऊपरी हिस्सा बिल्कुल खाली था। उसमें ऊपर सिर्फ दो-तीन मोटे-मोटे लोहे के पाइप ही लगे हुए थे और शख्स ने उसी में अपना झूला बांध दिया था और एकदम बच्चों की तरह उसपर झूलने लगता है। ऐसा मजेदार जुगाड़ शायद ही आपने पहले कभी देखा होगा।