Viral Video: भयंकर गर्मी में कपड़ों के भीतर ही लगा हो फर्राटा पंखा तो मजा आ जाए, देखें सपना जो सच हो गया! इस दुनिया में अविष्कारों की कमी नहीं है। टेक्नोलाॅजी के दाैर में कई बार ऐसे-ऐसे अनोखे अविष्कार देखने को मिलते हैं जिन्हें देखकर कुछ पलों के लिए लोगों का दिमाग हिल जाता है। जापान तो इस मामले में काफी ज्यादा आगे निकल चुका है। इन दिनों इंटरनेट पर जापान की कमाल की टेक्नोलाॅजी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें दिख रहा है कि एक शख्स ने ऐसी शर्ट पहनी है जिसमें फर्राटा पंखा लगा हुआ है ताकि भयंकर गर्मी से वह राहत पा सके। वीडियो देखकर लोग इसे चलता फिरता AC बोल रहे है। यह वीडियो ट्विटर यूजर @Rainmaker1973 ने शेयर किया है। इस वीडियो पर लोग अलग-अलग तरह से कमेंट कर रहे हैं। कुछ लोग तो यह तक कह रहे हैं कि ऐसी टेक्नोलाॅजी तो बस सपने में ही देखी थी, लेकिन अब यह सच हो गया है।