Live Reporting कर रहे रिपोर्टर के कान से ईयरबड ले भागा ये तोता, Funny Video हो रहा Viral! सोशल मीडिया पर अक्सर कई वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिनमें से कुछ वीडियो हमें दंग कर देते हैं तो कभी कुछ ऐसे वीडियो भी सामने आते हैं, जिन्हें देखकर हमारी हंसी नही रुकती है। हाल में एक ऐसा ही दिलचस्प वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक तोता रिपोर्टर को लूटते हुए दिखाई दे रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक न्यूज़ रिपोर्टर लाइव रिपोर्टिंग कर रहा होता है, तभी एक तोता आता है और रिपोर्टर के कंधे पर बैठ जाता है। फिर तोता रिपोर्टर के कान में लगे ईयरबड को चोंच से खींचता है और ईयरबड लेकर उड़ जाता है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे हैं। जब ऐसे इंसीडेंट लाइव दिख जाते हैं, तो अपने आप कॉमेडी सीन क्रिएट हो जाता है। वीडियो पर कमेंट करते हुए लोगों ने तोते को फ्लाइंग क्रिमिनल भी कहा है।